फतेहाबाद में गाड़ी का शीशा तोड़ा:घर के बाहर की थी खड़ी; पड़ोसी ने घटना के बारे में बताया, पास में पड़ी थी ईंटें
July 23, 2022
टीवी सितारे कह गए अलविदा:मलखान से लेकर डॉक्टर हाथी, नट्टू काका तक, पॉपुलर किरदारों में नजर आए
July 23, 2022

रणवीर सिंह के फोटोशूट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन:पति की फोटोज देख इम्प्रेस हुई थीं दीपिका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने नए फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रणवीर के इस फोटोशूट पर रिएक्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का रिएक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका, रणवीर के फोटोज को देखकर काफी इम्प्रेस हुई थीं।

रणवीर की फोटोज देख दीपिका हुई थीं इम्प्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीबी सूत्र ने बताया कि रणवीर के फोटोशूट से दीपिका काफी इम्प्रेस हुई थीं। एक्ट्रेस को इसके बारे में पहले से ही पता था और उन्हें इस फोटोशूट का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद भी आया था। इंटरनेट पर फोटोज पोस्ट करने से पहले दीपिका को दिखाई गई थीं।

दीपिका हमेशा रणवीर को सपोर्ट करती हैं
सूत्र ने आगे कहा, “दीपिका ने रणवीर को हमेशा सपोर्ट किया है और वो उनकी सबसे बड़ी चीयर लीडर रही हैं। तो जब भी कुछ सबसे अलग करने की बात आती है, दीपिका उनका साथ देने से पीछे नहीं हटती हैं।”

प्रियंका चोपड़ा से लेकर मसाबा गुप्ता तक ने की रणवीर की तारीफ
प्रियंका चोपड़ा ने भी रणवीर के फोटोशूट पर फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘मेजर।’ वहीं लिली सिंह ने भी फायर इमोजी के साथ लिखा, ‘मेजर विन।’ महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा ने एक्टर की फोटोज पर फायर इमोजी शेयर किए हैं। मसाबा गुप्ता ने लिखा, “बेस्ट कवर शूट जो इस देश ने शायद ही देखा हो।”

मिमी चक्रवर्ती ने उठाए रणवीर के फोटोशूट पर सवाल
रणवीर के इस फोटोशूट पर बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “रणवीर के इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ज्यादातर लोग इस पर फायर इमोजी रिएक्ट कर रहे हैं। अगर ऐसा किसी लड़की ने किया होतो तो क्या तब भी लोग ऐसे ही उसकी तारीफ करते? या फिर अब तक उसका घर जल गया होता। उसे शर्मसार किया जाता और मौत की धमकी भी मिल चुकी होती।”

मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है- रणवीर
रणवीर सिंह ने हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था। रणवीर ने इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है। मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं। कितनी नेकेड है वो? मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES