बसताड़ा टोल पर अभी रहेगा किसानों का डेरा:किसान नेताओं का ऐलान- जब तक दिल्ली से सभी वाहन नहीं लौट जाते,
December 10, 2021
नई दुल्हन का वेलकम:कटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने पोस्ट में लिखा- फैमिली में आपका स्वागत है परजाई जी
December 10, 2021

पड़ोसी बनेंगे कैटविक और विरुष्का:अनुष्का ने बधाई के साथ कहा- जल्दी से अपने घर में आ जाओ,

शादी के बंधन में बंध चुके विक्की कौशल और कटरीना कैफ को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बधाई दी है। बधाई के साथ अनुष्का ने कन्फर्म किया है कि विक्की और कटरीना उनके पड़ोसी बनेंगे। अनुष्का के अलावा आलिया भट्‌ट, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी कैटविक को शादी की बधाइयां दी हैं।

अनुष्का ने विक्की और कैटरीना की शादी की फोटो सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की। उन्होंने लिखा- आप दोनों खूबसूरत इंसानों को बधाइयां। उम्मीद करती हूं कि आप दोनों बेहद समझदारी से जीवनभर साथ रहेंगे। इस बात से भी काफी खुश हूं कि आखिरकार आप लोगों की शादी हो गई और अब आप अपने नए घर में जल्द ही आ सकते हैं। ऐसे में हमें अब कंस्ट्रक्शन की आ‌वाजें नहीं सुननी पड़ेंगी।

विक्की ने ढूंढा था कटरीना का आशियाना
शादी से पहले ही विक्की कौशल नए घर की तलाश कर रहे थे। कई महीनों की मशक्कत के बाद उन्होंने जूहू में लग्जरी अपार्टमेंट लिया। इसी इमारत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी घर है।

रियल एस्टेट ओनर वरुण सिंह ने कुछ मीडिया हाउस को बताया था कि विक्की ने ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है और इसके लिए अच्छी खासी रकम दी है। उन्होंने इमारत की आठवीं मंजिल किराए पर ली है और 36 महीने के लिए 1.75 करोड़ की रकम एडवांस में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES