भ्रूण लिंग जांच मामला:दो जिलों की टीम ने रेड कर पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह,
March 3, 2021
सालभर बाद हुई ग्रीवांस कमेटी की बैठक:डिप्टी सीएम ने कहा- केएमपी के दोनों ओर 5 शहर बसाने
March 3, 2021

किसान विरोध:लाखनमाजरा में 2 एकड़ गोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसान बोला

किसान विरोध:लाखनमाजरा में 2 एकड़ गोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसान बोला-सिर्फ नाम की है भावांतर योजनालाखनमाजरा में किसान लीलू ने अपनी दो एकड़ गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान ने इसका कारण सरकार की भावांतर योजना की विफलता बताया। किसान का कहना है कि सरकार की ओर से गोभी की फसल 8 से 10 रुपए किलो भाव का दावा किया जा रहा है, मगर जमीनी स्तर पर किसान को दो रुपए किलो का भाव भी नहीं मिल रहा।

किसान का कहना है कि इसको लेकर वे कृषि विभाग, बागवानी विभाग अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं। सारी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया। धान की फसल ना लगाने का फैसला भी लिया। भिंडी की फसल भी लगाई। लेकिन सरकार की ओर से योजना के तहत काेई पैसा नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES