रिया को लेकर एनसीबी का एफिडेविट:हाईकोर्ट से कहा- रिया ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं,
September 29, 2020
एक्ट्रेस पायल घोष आज राज्यपाल कोश्यारी से मिल गिरफ्तारी की करेंगी मांग,
September 29, 2020

यूपी में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर फूटा कंगना रनोट का गुस्सा, बोलीं

यूपी में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर फूटा कंगना रनोट का गुस्सा, बोलीं- इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दोयूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की वारदात और उसकी मौत के बाद देशभर में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी इस मामले पर एक ट्वीट करते हुए अपना प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने दोषियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की मांग की है।

अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दो। इन सामूहिक दुष्कर्मों का क्या समाधान है, जिनकी संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है? इस देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है। हम शर्मिंदा हैं क्योंकि हम अपनी बेटियों की सुरक्षा में विफल रहे हैं। #RIPManishaValmiki’

जिंदगी की जंग हार गई पीड़िता

14 सितंबर को हुई इस वारदात के बाद करीब 15 दिनों तक पीड़िता अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन मंगलवार तड़के उसने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरिंदों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता की जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया था। वे उसे मरा जानकर बाजरे के खेत में छोड़ गए थे।14 सितंबर को क्या हुआ था?

परिवार के मुताबिक, उस दिन सुबह-सुबह पीड़िता, उसका बड़ा भाई और मां गांव के जंगल में घास काटने गए थे। जब घास की एक गठरी बंध गई तो बड़ा भाई उसे लेकर घर चला आया। मां और बेटी खेत में अकेले रह गए। मां आगे घास काट रही थी। बेटी पीछे कुछ दूर उसे इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान चारों अभियुक्तों ने पीड़िता के गले में पड़े दुपट्टे से उसे बाजरे के खेत में खींच कर उसके साथ गैंगरेप किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES