दिल्ली एनसीआर में बारिश के बहुत ही मनमोहक सीन आज लोगो को फिर से देखने को मिला जहा एक तरफ भोले शंकर के भक्तो के लिए ये सावन का महीना जितना प्रिय है वही लोग डरे भी है कोरोना महामारी से। आज मुझे कई दोस्तों का कॉल भी आया की भाई मौसम देख आजा आज नहा ले बारिश में पर दोस्तों थोड़ी ही देर में सबने मना किया और कहा की भाई आप सभी लोग अपना ध्यान रखो और डब्लू एच ओ की बात भी याद दिलाया की हवा में भी कोरोना है तो मेरी आप सभी लोगो से अपील है की जितना हो सके अपना और अपने परिवार मित्रगण सबका ध्यान रखे वेवजह बाहर न जाये एक दिन फिर अच्छा आएगा – जरूर आएगा और हमसब लोग फिर से इंजॉय कर पायंगे |
धन्यवाद
आपका अपना वेब पोर्टल द वन्दे भारत