उनकी स्मृति पर फुल विसर्जन किया
April 23, 2020
कल से खरीद सरसों एवं गेहूँ की बिलासपुर एवं कासन में :विधायक जरावता ।
April 23, 2020

कोविड 19 टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी: एस डी बायोसेंसर आईएमटी मानेसर

कोविड 19 टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी एस डी बायोसेंसर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड स्थित आईएमटी मानेसर ने चाइना से बहुत ही सस्ता और अच्छा देने का किया वायदा |
भारत सरकार ने भी अब अपना रुख चाइना से हटाकर कोरियन कंपनी मानेसर की तरफ कर लिया लिया है आज हमारी द बंदे भारत टीम एस डी बायोसेंसर कंपनी के प्रबंधक से संपर्क किया तो बहुत ही अच्छा फील हुआ क्योंकि यह कोरियन कंपनी हमारे देश को बचाने के लिए जो जज्बा रखा है इन्होंने उनको हमारी टीम द बंदे भारत न्यूज़ पोर्टल सेल्यूट करती है टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी एस डी बायोसेंसर के एमडी मिस्टर एस एच किम से बात हुई उस दरमियान उन्होंने यह कहा कि हमारी किट कोरोनावायरस टेस्ट करने में काफी हद तक कारगर साबित हो रही है हमारे पास अभी छत्तीसगढ़, झारखंड अलग-अलग स्टेट से बहुत सारे आर्डर आ रहे हैं तथा हमने पहली गाड़ी अपनी लगभग 70 और 75 हजार की एक झारखंड के लिए भेज दी है और हरियाणा सरकार को भी हमने करीब 25000 दी हैं वही उन्होंने एक बात और
कहा कि कि हमारे पास कोरिया का आर्डर भी है पर मैं भारत में हूं और मेरा पहले भारत को मदद करने का बनता है और हमें एक मौका मिला है तो हम उस मौके को व्यर्थ नहीं जाने देंगे हम पहले इंडिया को फिर किसी और को देंगे और फिर एक्स्ट्रा हुआ तो कोरिया को भेजा जाएगा इस कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर श्री अंशुल सारस्वत से भी हमारी टीम ने बात की उन्होंने कहा की हम दिन रात एक कर राष्ट्र के लिए खड़े हैं हमारे पीएम पर हमें गर्व है कि उन्होंने हम लोगों को परमिशन दिया ताकि हम लोग किट बना पाए और और वही मौजूद इंजीनियरिंग हेड श्री अनिल कुमार जी से भी हमारी टीम ने बातचीत की अनिल कुमार जी ने कहा मैं अपनी तरफ से जीरो ब्रेकडाउन की कोशिश कर रहा हूं ताकि प्रोडक्शन ज्यादा से ज्यादा हो सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग मलेरिया डेंगू इन सब की टेस्ट किट पहले से ही बनाते आ रहे हैं | जल्द ही हमारी टीम द बंदे भारत आप लोग के बीच वीडियो संदेश को भी जारी करेगी धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES