विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर मेयर ने अधिकारियों को दी सीएम से शिकायत की चेतावनी
December 10, 2020
बचपन में ल्यूकोडर्मा हुआ, 15 साल निगेटिविटी में रहीं; अब चॉकलेट बिजनेस से फैला रहीं पॉजिटिविटी‘
December 10, 2020

CJI की मां से ठगी:चीफ जस्टिस बोबडे की बीमार मां के साथ ढाई करोड़ की धोखाधड़ी

CJI की मां से ठगी:चीफ जस्टिस बोबडे की बीमार मां के साथ ढाई करोड़ की धोखाधड़ी; मैरिज गार्डन का काम देखता था आरोपीचीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां की पारिवारिक संपत्ति की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति काे ढाई करोड़ रुपए की धाेखाधड़ी के आराेप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी तापस घोष को 8 दिसंबर की रात गिरफ्तार कर लिया गया था। नागपुर पुलिस का एक विशेष जांच दल (SIT) DCP विनीता साहू के नेतृत्व में मामले की छानबीन कर रहा है।

मैरिज हॉल की देखरेख करता था आरोपी
अधिकारी ने कहा कि आकाशवाणी चौक के पास बोबडे परिवार के आवास से सटी हुई उनकी संपत्ति है, जिसका नाम ‘सीडन लॉन’ है। उन्होंने कहा कि शादियाें जैसे कई आयोजनों पर इसे किराए पर दिया जाता है। जस्टिस बोबडे की मां मुक्ता इस संपत्ति की मालिक हैं और घोष को इसकी देखभाल करने के लिए नियुक्त किया गया था।

घोष पिछले दस साल से संपत्ति का मैनेजमेंट संभाल रहा था और वित्तीय लेनदेन देख रहा था। मुक्ता बोबडे की उम्र और गिरते स्वास्थ्य का फायदा उठाकर घोष ने कथित तौर पर लॉन की फर्जी रसीदें बनाईं और ढाई करोड़ रुपए का घपला किया। लाॅकडाउन के दाैरान बुकिंग रद्द हाेने के बाद भी लाेगाें के पैसे न लाैटाने के बाद पूरा मामला सामने आया। अगस्त में मुक्ता ने धाेखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच टीम बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES