दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Walking Safari: आजकल जंगल सफारी ट्रेंडिंग में है। बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी के लिए देश में स्थित नेशनल पार्क घूमने जाते हैं। कुछ लोग बाघों का दीदार करने जाते हैं, तो कुछ लोग बर्ड लवर होते हैं। वे लोग प्रकृति के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। जबकि, कुछ लोग ट्रैकिंग पर जाना पसंद करते हैं। इसके अलावा, वॉकिंग सफारी भी आजकल पॉपुलर हो रहा है। यह बिल्कुल सोलो ट्रिप की तरह होता है। आप अकेले और अपने परिवारजनों या दोस्तों के साथ वॉकिंग सफारी पर जा सकते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में वॉकिंग सफारी पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सतपुड़ा नेशनल पार्क जा सकते हैं। आइए, सतपुड़ा नेशनल पार्क के बारे में सबकुछ जानते हैं-
कहां है सतपुड़ा नेशनल पार्क ?
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में सतपुड़ा नेशनल पार्क है। यह 524 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इसकी स्थापना साल 1981 में हुई है। समुद्रतल से सतपुड़ा नेशनल पार्क की ऊंचाई अधिकतम 1352 मीटर है। सतपुड़ा नेशनल पार्क बेहद दुर्गम जंगलों में फैला है। इस पार्क में ऊंची चोटियां के साथ-साथ सपाट मैदान भी है।
कैसे पहुंचे सतपुड़ा नेशनल पार्क?
सतपुड़ा नेशनल पार्क से निकटतम खूबसूरत शहर पचमढ़ी है। वहीं, निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है। सतपुड़ा नेशनल पार्क से पिपरिया की दूरी महज 55 किलोमीटर है। अगर आप रेल यात्रा कर सतपुड़ा नेशनल पार्क पहुंचना चाहते हैं, तो आप पिपरिया पहुंच सकते हैं। वहीं, भोपाल के रास्ते भी सतपुड़ा नेशनल पार्क जा सकते हैं।
वॉकिंग सफारी
अगर आप बाघ का दीदार करना चाहते हैं, तो सतपुड़ा नेशनल पार्क बेस्ट डेस्टिनेशन है। हालांकि, घने जंगल की वजह से बाघ का दीदार बहुत कम होता है। आप वॉकिंग सफारी के जरिए सतपुड़ा नेशनल पार्क में बाघ, चीतल, नीलगाय, चिंकारा, तेंदुआ, सांभर, गौर, जंगली सुअर, भालू, काला हिरण, लोमड़ी समेत अन्य वन्य जीवों को देख सकते हैं। साथ ही धनेश और मोर का भी दीदार कर सकते हैं।