वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को मिले 348 करोड़ रुपए:32 टीमों में बंटे 1346 करोड़; सभी मैच हारने वाली कनाडा को भी 73 करोड़
December 19, 2022
हरियाणा में वर्षों से एक जगह डटे कई अफसर:सरकार के रडार पर आए, 200 की लिस्ट तैयार; प्रमोशन के बाद भी ट्रांसफर नहीं
December 19, 2022

हरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या, VIDEO:सरपंच के भाई ने शव को घर में दफना ऊपर बनाया पक्का फर्श; शराब पिलाकर मारा

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्‌टीकल्याणा में सरपंच के छोटे भाई ने प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को अपने घर में गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने गड्‌ढे पर पक्का फर्श भी बनवा दिया।

मामले का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ, जब आरोपी ने अपने बड़े भाई सरपंच को इस बारे में बताया। जिसके बाद सरपंच ने खुद इस बारे में पुलिस को बताया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फर्श को उखड़वाया। पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गई। जमीन के भीतर से शव को बरामद किया और सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

बड़े भाई ने प्रवीन पर जताया था शक
मृतक रवि (35) के बड़े भाई रजत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई ईको गाड़ी चलाता है। 11 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे वह घर से मां को कहकर गया था कि वह नई ईको गाड़ी लेने के लिए जा रहा है।

इसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। परिजनों ने गांव के ही सरपंच मुकेश पहलवान के छोटे भाई प्रवीन उर्फ पिन्ना पर भी शक जाहिर किया था। क्योंकि प्रवीन और रवि की पत्नी के अवैध संबंधों का सभी को पता था।

शराब में पिलाई 5 नशे की गोलियां
समालखा थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने 11 दिसंबर को रवि को शराब पिलाने और रुपए देने के बहाने बुलाया था।

इसके बाद शराब में नशे की करीब 5 गोलियां मिलाकर उसे पिला दी। जैसे ही नशा हुआ, तो उस पर वजनदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के अंदर गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद पक्का फर्श करा दिया।

खुलासा- मृतक ब्लैकमेल कर ले चुका रुपए
आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके व मृतक की पत्नी के बीच करीब 5 साल से संबंध थे। एक माह पहले ही मृतक को दोनों के संबंधों के बारे में पता लगा। उसने दोनों को संदिग्ध अवस्था में एक साथ भी देख लिया था।

इसके बाद वह प्रवीन को ब्लैकमेल करने लगा। वह रुपए भी ले चुका था। इतना ही नहीं, इन संबंधों के बारे में सभी को बताने की धमकी भी देता था। वहीं, आरोपी प्रवीन को पता था कि रवि नशे का आदी है। उसे नशे की पूर्ति के लिए रुपए की जरूरत होती है। इसी बहाने बुलाकर उसने उसकी हत्या कर दी।

करीब 15 दिन पहले रची हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि रवि की हत्या की साजिश करीब 4 दिसंबर से पहले ही रची गई थी। इसके बाद दो बेटियों के पिता आरोपी प्रवीन ने अपनी पत्नी को गाजियाबाद के लोनी स्थित मायका भेज दिया था।

वहीं, रवि की पत्नी भी पीलिया की दवाई लेने के बहाने मायके चली गई थी। 12 दिसंबर को ही वह लौटी और परिजनों के साथ मिलकर रवि को तलाशने में जुट गई। वहीं, आरोपी ऐसे खुलेआम घूमने लगा, जैसे उसने कुछ किया ही न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES