नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Vivek agnihotri 2018 tweets: द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने 2018 के आरोपों के लिए 6 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में माफी मांगी है। इसी पर अब कांग्रेस नेता ने विवेक पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने उन्हें शहर में नया माफीवीर करार दिया और एक माफी फाइल्ज बनाने की भी सलाह दे डाली है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने वर्ष 2018 में आरोप लगाया था कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को राहत देने में जस्टिस एस मुरलीधर ने पक्षपात किया। दरअसल, कोर्ट ने गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) के हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड को रद्द कर दिया था जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर (Justice S Murlidhar) पर विवादित ट्वीट किया था।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर विवेक अग्निहोत्री का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ‘शहर में नया माफीवीर आया है। नफरती चिंटू ने उच्चतम न्यायालय में माफ़ी माँगी, फिर पता चला कोर्ट के सामने झूठ भी बोला कि ट्वीट इन्होंने डिलीट की थी। डिलीट तो असल में ट्विटर ने किया था, एक माफी फाइल्ज भी बननी चाहिए।’