अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज:SBI के बाद अब इंडसइंड बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाईं, यहां देखें अब कहां FD कराने पर ज्यादा फायदा
August 16, 2022
चीनी स्पाई शिप युआन वांग 5 श्रीलंका पहुंचा:16 से 22 अगस्त तक हंबनटोटा पोर्ट पर रहेगा; शिप के मूवमेंट पर इंडियन नेवी की नजर
August 16, 2022

जियो का नया इंडिपेंडेंस रीचार्ज ऑफर:2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड फोन कॉल सहित दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे;

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो ने 750 रुपए का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें आपको 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड फोन कॉल सहित अन्य दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। नया जियो प्लान को आप माय जियो ऐप से खरीद सकते हैं।

जियो 750 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, जियो सावन, जियो सिनेमा सहित सभी जियो ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस शामिल हैं।

जियो के 2,999 रुपए के प्लान के टेलीकॉम बेनिफिट्स
750 रुपए के प्रीपेड प्लान को लाने से पहले कंपनी 2,999 रुपए का प्लान पेश कर चुकी है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही रोजाना 2.5GB डाटा मिलेगा। वहीं 75GB डाटा अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

इस प्लान में आपको 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। यूजर्स को जियो ऐप्स और सर्विसेस का भी एक्सेस मिलेगा।

ये एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेंगे

  • इस प्लान में यूजर्स को 75GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर मिलेगा। इसके अलावा Netmeds, Ixigo और Ajio के कूपन मिलेंगे।
  • Netmeds के कूपन की मदद से यूजर्स को 25% का डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट 1000 रुपए या उससे ऊपर खरीद पर है।
  • इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को Ixigo पर 750 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट 4500 रुपए या इससे ऊपर के खर्च पर मिलेगा।
  • 2,990 रुपए या इसके ऊपर के Ajio खर्च पर 1000 रुपए की छूट मिलेगी। ये सभी कूपन यूजर्स को उनके My Jio ऐप में मिलेंगे।
  • Ixigo कूपन को यूजर्स 31 दिसंबर तक यूज कर सकते हैं, जबकि Ajio कूपन के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त है।
  • Netmeds के कूपन को आप 31 अक्टूबर तक ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES