भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो ने 750 रुपए का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें आपको 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड फोन कॉल सहित अन्य दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। नया जियो प्लान को आप माय जियो ऐप से खरीद सकते हैं।
जियो 750 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, जियो सावन, जियो सिनेमा सहित सभी जियो ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस शामिल हैं।
जियो के 2,999 रुपए के प्लान के टेलीकॉम बेनिफिट्स
750 रुपए के प्रीपेड प्लान को लाने से पहले कंपनी 2,999 रुपए का प्लान पेश कर चुकी है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही रोजाना 2.5GB डाटा मिलेगा। वहीं 75GB डाटा अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।
इस प्लान में आपको 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। यूजर्स को जियो ऐप्स और सर्विसेस का भी एक्सेस मिलेगा।
ये एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेंगे