रोहतक में 45 मिनट में झपटमारी की दो वारदात:रात पौने 9 बजे सैर कर रही वकील की बहू की चेन बाइक सवार ने छीनी,

रोहतक शहर में सोमवार रात को 45 मिनट के भीतर दो जगह पर स्नैचरों ने महिला व युवक की चेन झपट ली। एक वारदात में स्नैचर बाइक और दूसरी वारदात में स्नैचर स्कूटी पर सवार था। दोनों वारदात के बीच की दूरी करीब 3 किलोमीटर रही। वारदात की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी। शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।

सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट आरके बहल की पुत्रवधु ज्योति बहल ने बताया कि वह सुभाष नगर में गुरुद्वारे के पास वह गली में खड़ी थी। तभी एक बाइक सवार वहां आया। उसने अचानक से उसके गले से चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। गली में अंधेरा होने के कारण बाइक का रंग व नंबर आदि वह नहीं देख सकी। ज्योति के मुताबिक चेन का वजन करीब 14 ग्राम था।

उधर आर्य नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में नितिन जुनेजा ने बताया कि वह डीएलएफ कॉलोनी का रहने वाला है। 16 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी पत्नी रीना व 9 माह की बेटी ओजस्वी के साथ स्कूटी पर चिन्योट कॉलोनी से वापस घर की ओर जा रहा था। जब वह घर के नजदीक पहुंचा तो रास्ते में ब्रेकर आने पर उसने स्कूटी की गति कम कर ली। उस दौरान वहां एक अन्य स्कूटी पर हेलमेट पहना हुआ एक युवक खड़ा था। वह अचानक आगे की ओर आया और एकदम झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़कर चिन्योट कॉलोनी की ओर फरार हो गया। नितिन के अनुसार चेन का वजन करीब 2.5 तोले था, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    अहीरवाल के दौरे पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव:कापड़ीवास बॉर्डर से रेवाड़ी शहर तक 10 से ज्यादा बरसे फूल;
    August 17, 2021
    काबुल में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 लोगों की मौत, कगंना रनोट,अनुष्का शर्मा समेत अफगानिस्तान पर दुख जताया
    August 17, 2021