काबुल में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 लोगों की मौत, कगंना रनोट,अनुष्का शर्मा समेत अफगानिस्तान पर दुख जताया
August 17, 2021
रेसलर निशा दहिया हत्याकांड:भाई-बहन को गोली मारकर कुश्ती कोच पवन बाइक पर भागा दिल्ली, तीसरे दिन सचिन के साथ दबोचा
November 12, 2021

न्यूली वेड्स:रिया कपूर ने पति करण बुलानी के साथ शादी के बाद शेयर की पहली फोटो, लिखा- शादी का अनुभव मेरे लिए अनोखा रहा

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने करण बुलानी के साथ अपनी सीक्रेट वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को शेयर की है। दरअसल दोनों पिछले 13 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे जिसके बाद दोनों 14 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में महज कुछ करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

रिया ने लिखा एक इमोशनल नोट

रिया ने अपनी और करण की एथनिक आउटफिट में हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो अपनी शादी में कैसे घबराई हुई थी। रिया ने नोट में लिखा, “12 साल बाद मुझे नर्वस नहीं होना चाहिए क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और अब तक के सबसे अच्छे इंसान हो। लेकिन शादी का अनुभव मेरे लिए अनोखा रहा। मैं हमेशा वह लड़की रहूंगी जिसे मेरे माता-पिता के सोने से पहले रात 11 बजे जुहू घर आना होता था। मुझे नहीं पता था कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस परिवार को और करीब बना देंगे।” फोटो में उन्होंने अपने पेरेंट्स अनिल और सुनीता कपूर, भाई हर्षवर्धन कपूर और बहन सोनम कपूर को टैग किया।

‘आएशा’ के सेट पर शुरू हुआ था दोनों का रिश्ता

करण और रिया का रिश्ता साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘आएशा’ के सेट पर शुरू हुआ था, जहां करण असिस्टेंट डायरेक्टर थे, जबकि रिया इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं। रिया एक प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट हैं जिन्होंने फिल्म ‘आएशा’, ‘खूबसूरत’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वहीं करण एक मशहूर डायरेक्टर हैं, उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन, प्रोड्क्शन और डबिंग की है। उन्होंने फिल्म ‘आयशा’, ‘वेकअप सिड’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण ने अनिल कपूर के लीड रोल वाली सीरीज ’24’ में भी बतौर डायरेक्टर कुछ एपिसोड बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES