नए आंकड़े घोषित किए जाने के बाद से देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गए हैं। इस बीमारी ने अबतक 2 लाख 38 हजार 270 लोगों की जान ले ली है और 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हजार 78 नए मामले सामने आए हैं और 4187 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना बीमारी से उबरने वालों की तादाद भी तीन लाख से ज्यादा रही। इस समय अवधि में 3 लाख 18 हजार 609 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे। नए आंकड़े घोषित किए जाने के बाद से देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गए हैं। इस बीमारी ने अबतक 2 लाख 38 हजार 270 लोगों की जान ले ली है और 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 है।