हवाओं की रफ्तार थमी, दो डिग्री बढ़ा तापमान; रविवार से दो दिन गरज के साथ बूंदाबांदी के आसा
April 3, 2021
प्रशासन अलर्ट:सीएम आज शहर में, 20 जगह नाकेबंदी, झज्जर-साेनीपत से मंगवाई
April 3, 2021

सूर्य नगर फाटक पर आज से 1 हफ्ते तक टू व्हीलर छाेड़ बाकी वाहनों की आवाजाही नहीं

गार्डर लाॅन्चिंग का काम:सूर्य नगर फाटक पर आज से 1 हफ्ते तक टू व्हीलर छाेड़ बाकी वाहनों की आवाजाही नहींगार्डर लाॅन्चिंग का काम:सूर्य नगर फाटक पर आज से 1 हफ्ते तक टू व्हीलर छाेड़ बाकी वाहनों की आवाजाही नहींनये शहर से सेक्टर 1-4, 3-5 में आने-जाने के लिए सब्जी मंडी पुल विकल्प
सूर्य नगर फाटक पर शनिवार काे गार्डर लाॅन्चिंग का काम शुरू हाेगा। इसकाे लेकर बीएंडआर ने ट्रैफिक पुलिस से रूट डायवर्ट व वाहनाें काे कंट्राेल करने के लिए लिखा है। ट्रैफिक पुलिस ने बीएंडआर के अधिकारियाें की मांग पर जिंदल चाैक से आगे सूर्य नगर मोड़ काे ब्लाॅक करने व रायपुर राेड से सूर्य नगर की तरफ बड़े वाहनाें काे नहीं आने दिया जाएगा।

सूर्य नगर व महाबीर काॅलाेनी और सेक्टर 1-4, 3-5 में रहने वाले लाेगाें काे मिलगेट, महाबीर काॅलाेनी से सब्जी मंडी पुल राेड से हाेकर पुराने शहर से नए शहर में व इसी रूट से वापस आना पड़ेगा। सूर्य नगर निवासी सातरोड रेलवे पुल के पास से शिव काॅलाेनी के राेड काे वैकल्पिक राेड के रूप में यूज कर सकते हैं।

30 गार्डर किए जाएंगे लाॅन्च राजस्थान से पहुंची हाईड्रा

बीएंडआर के एक्सईएन विशाल कुमार ने बताया कि करीब 30 गार्डर लाॅन्च किए जाएंगे। राजस्थान से हाईड्रा पहुंची है। आम लाेगाें से अपील है कि वे सहयाेग करें। हाे सके ताे वाहनाें काे दूसरे रूट पर डायवर्ट कर लें। उन्हाेंने कहा कि प्लानिंग है कि दिन के समय ही गार्डर रखे जाएं रात के समय में लाेगाें काे दिक्कत नहीं अाएगी।

जिंदल चौक मोड़ पर और रायपुर रोड पर लगाए नाके

जिंदल चाैक के पास सूर्य नगर माेड़ पर व रायपुर राेड नाका लगाया जाएगा। वाहनाें को फाटक की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। छाेटे व्हीकल निकल सकेंगे। इसके लिए अर्बन एस्टेट के अंदर से वाहन आ-जा सकेंगे। शिव काॅलाेनी की तरफ से भी वाहन निकालने की व्यवस्था की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES