42 के हुए इमरान:इमरान हाशमी के किसिंग सीन देखकर गुस्सा हो जाती हैं पत्नी परवीन, गिफ्ट देकर बीवी को मनाते हैं एक्टरबॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ कहे जाने वाले इमरान हाशमी 42 साल के हो चुके हैं। 24 मार्च, 1979 को जन्मे इमरान की पत्नी परवीन फिल्मों में उनके किसिंग सीन देखकर चिढ़ जाती हैं। पत्नी का गुस्सा जब सातवें आसमान पर होता है तो उसे शांत करने के लिए इमरान उन्हें कुछ अलग तरह से मनाते हैं। इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो पत्नी के गुस्से को कंट्रोल में करने के लिए उन्हें एक बैग गिफ्ट किया करते हैं।बीवी को नहीं पसंद इमरान के किसिंग सीन
इंटरव्यू में जब इमरान हाशमी से किसिंग सीन पर उनकी पत्नी परवीन का रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे फिल्मों में किसिंग सीन करने की इच्छा तो नहीं रखते हैं। ये तो इसलिए करना पड़ता है क्योंकि स्क्रिप्ट में सीन की डिमांड होती है। वे सीरियल किसर के टैग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
इमरान ने पत्नी का रिएक्शन बताते हुए कहा कि वो उनके किसिंग सीन की वजह से अक्सर खफा रहती है। कई बार तो वो इतना चिढ़ जाती है कि उन्हें जोर-जोर से मारने लगती है। इमरान के मुताबिक, ”हर किस के लिए मैं उसे बैग खरीद कर देता हूं। उसकी एक अलमारी बैगों से भरी पड़ी है।” पहले तो वह मुझे बैग से मारती थी, पर अब हाथ से मारती है। इमरान ने कहा- ”किस कितने भी हों, पर बैग एक ही होगा, यह हमारे बीच तय हुआ है।”
6 साल तक डेटिंग के बाद की थी परवीन से शादी
इमरान हाशमी का जन्म यूपी के कन्नौज में हुआ था। उनका पूरा नाम इमरान अनवर हाशमी है, हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था। लेकिन ये नाम भी उन्हें जमा नहीं और पुराना नाम फिर से रख लिया। इमरान ने 6 साल तक परवीन साहनी को डेट किया था। इसके बाद 2013 में दोनों ने शादी कर ली। इमरान का एक बेटा है, जिसका नाम अयान है।अयान को 2014 में कैंसर डायग्नोस हुआ था। इमरान ने इमरान ने ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘जहर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘चॉकलेट’, ‘कलयुग’, ‘अक्सर’, ‘गैंगस्टर’, और ‘मर्डर’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह फिल्म मुंबई सागा में नजर आए हैं। उनकी अगली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘चेहरे’ है।