मौसम का कहर:जिले में बारिश-ओलावृष्टि से 36000 हेक्टेयर गेहूं की फसल जमीन पर बिछी,
March 11, 2021
रेलवे स्टेशन पर बनेंगी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, होटल व दुकानें; असंध और जाटल रोड से भी होगी कनेक्टिविटी
March 11, 2021

हंगामेदार बजट सत्र:हुड्‌डा बोले- हमने मजबूती से रखा किसानों का पक्ष,खट्‌टर काजवाब- पल्ले नहीं दाने

हंगामेदार बजट सत्र:हुड्‌डा बोले- हमने मजबूती से रखा किसानों का पक्ष, खट्‌टर का जवाब- पल्ले नहीं दाने; अम्मा चली भुनानेपक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे पर खूब कसे तंज, अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी नोंक-झोक
सीएम ने आंदोलन के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
हरियाणा विधानसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई बार जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस को दो बार वेल में आना पड़ा। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने एक बारगी तो उन्हें नेम करने तक की चेतावनी दी। आखिर में बारी जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आई तो उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया। किसान आंदोलन के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। कई बार उन्होंने विपक्ष भी चुटकी भी ली। कहा- इनकी सत्ता की मृगतृष्णा है।

जो पूरी नहीं होगी। सत्ता से बाहर हैं। हमेशा रेत ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि अविश्वास की कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है। पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक, गलवान, कोरोना वैक्सीन आदि पर अविश्वास जता चुके हैं। आज अविश्वास प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं था। क्योंकि इसमें कुछ निकलेगा नहीं। कहावत है- पल्ले नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने। यदि कोई डेंट भी होता तो सरकार गिरा लेते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इसका लाभ हमें ही ज्यादा मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आप लोग उकसा रहे हो।

उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि यदि एमएसपी का कानून बनता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा और पंजाब को ही होगा। आज केंद्र सरकार 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए की खरीद करती है। इसमें एक लाख करोड़ की खरीद हरियाणा-पंजाब में होती है। कानून बना तो पूरे प्रदेश में कोटा बंटेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ किसानों काे उकसा रहे हैं, वह भी उसके लिए जो कानून अभी लागू ही नहीं हुआ। विपक्षी घर में ही लग रही आग में घी का काम कर रहे हैं। आप लोगों को भड़का रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट भी किया कि कानून तो लागू होगा। मंडियां बंद नहीं होंगी। मैं गारंटी देता हूं कि जिस दिन भी किसानों को दिक्कत आएगी, हमें इसको पूरा देखेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी रास्ता बहुत लंबा है।

मैं खुद को पुरुषों से कम नहीं समझती- खटक

दो दिन पहले ही कांग्रेसी विधायक शकुंतला खटक ट्रैक्टर खींचने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा भावुक होकर की गई टिप्पणी का जवाब बुधवार को खुद खटक ने दिया। उन्होंने कहा कि सीएम साहब हमारे लिए भावुक हुए, उन्हें बॉर्डर पर बैठीं बहन-बेटियों के लिए भी भावुक होना चाहिए। खटक पुरुषों से खुद को कम नहीं समझती हैं। सीएम खुद ही कहते हैं पुरुष-महिला बराबर हैं।

अवैध कॉलोनियां- 2127 एफआईआर, 8 रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार चार्जशीट किए

सरकार अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ 2127 एफआईआर दर्ज की हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने राजस्व विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे लोगों को अपनी जमीन की रजिस्ट्री आदि कराने में सुविधा हुई है। एक फरवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक नियम तोड़कर 6223 डीड पंजीकृत हुए थे। इस मामले में 8 रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार को चार्जशीट किया गया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

कृषि मंत्री बोले- सरकार के पास किसानों की औसत आमदनी के आंकड़े नहीं

सरकार के पास राज्य के किसानों की औसत आमदनी के बारे में प्रमाणित आंकड़े नहीं हैं, जबकि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि कृषि मंत्री ने बताया कि हिसार कार्गो हवाई अड्डे की 100 किलोमीटर की परिधि में 30 इंटीग्रेटेड पैक हाउस बनेंगे। सरकार धान, गेहूं, सरसों, मक्का, बाजरा, मूंग, सूरजमुखी, मूंगफली, चना सहित नौ फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य बजट से कर रही है। 486 एफपीओ से 76 हजार किसान जुड़ चुके हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर ये बोले नेता

रुख हवा का बदला तो खाक वो भी हो जाएंगे

कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। जब भी उन्हें कोई बात पसंद न आए तो वे अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम करते हैं। चुनाव में ईवीएम पर अविश्वास होने लगता है। आग लगाने वालों को नहीं खबर, रुख हवा का बदला तो खाक वो भी हो जाएंगे।

-मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

जनता की नजरों में गिर चुकी सरकार- हुड्‌डा

आज सदन में नहीं तो जनता की नजरों में ये सरकार जरूर गिर चुकी है, क्योंकि सत्ता सहयोगी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के पास मौका था कि वो किसानों के समर्थन में वोट करके जनप्रतिनिधि होने की अपनी जिम्मेदारी निभाते। कांग्रेस ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी, लेकिन नहीं मानी गई।
-भूपेंद्र हुड्‌डा, नेता प्रतिपक्ष

मुंगेरी लाल के हसीन सपने ना देखें- दुष्यंत

कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का इरादा किसानों के हित में नहीं, बल्कि ये इस प्रस्ताव के जरिए सत्ता पाने का हसीन सपने देख रहे हैं। कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने ना देखें और हमारा गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा। सरकार के इसी विश्वास का कांग्रेस में डर है।
-दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES