सीएम के घेराव का प्रयास:पंजाब के विधायकों ने जताया विरोध, स्पीकर ने पत्र लिख जताई आपत्ति; सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चापंजाब अकाली दल के कई विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया
इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई
विधानसभा परिसर में बुधवार शाम सीएम मनोहर लाल का पंजाब के विधायकों द्वारा घेराव का प्रयास किया गया। तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला और विधायकों को सीएम के पास नहीं आने दिया। घटना उस समय हुई जब सीएम विधानसभा से बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तभी पंजाब अकाली दल के कई विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई है।
घटना के तुरंत बाद उन्होंने पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह से बात कर इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने को कहा। यही नहीं स्पीकर ने उन्हें पत्र भी लिखा है। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने विधानसभा की सुरक्षा को लेकर 12 मार्च को डीजीपी चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा की संयुक्त बैठक बुलाई है।
ये है मामला
विधान सभा में बजट सत्र की कार्यवाही संपन्न होने के बाद सीएम मनोहर लाल स्पीकर गेट के सामने पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। तभी पंजाब के विधायक और अन्य लोग पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री का घेराव करने की कोशिश व नारे लगाकर उग्र तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय, अशोभनीय व्यवहार है और संसदीय परंपराओं और सिद्धांतों के विपरीत है। चूंकि यह दोनों विधान सभाओं का सांझा परिसर है, जिसमें विधायकों व मंत्रियों के आने- जाने का एक ही रास्ता है। इससे परिसर में भाईचारा खराब होगा व सौहार्द बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास करें।