शांतिपूर्ण रहा चक्का जाम:2 अक्टूबर तक कानून वापस ले सरकार, सारी कीलें निकाल कर ही लौैटेंगे
February 8, 2021
हरियाणा में उमड़ा हक का हुजूम, पंजाब बॉर्डर से दिल्ली की दहलीज तक कुछ ऐसा था नजारा
February 8, 2021

दुस्साहस:किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे वकीलों को कुचलने का प्रयास,

दुस्साहस:किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे वकीलों को कुचलने का प्रयास, पांच युवक गिरफ्तारहांसी में लघु सचिवालय के बाहर नशेडि़यों की करतूत
कार में सवार 5 युवकों ने किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे वकीलों को कुचलने का प्रयास किया। वकील आनन-फानन में सड़क से उठ गए। कार गद्दे व बैनर को रौंदती हुई निकल गई। वकीलों और पुलिस ने पीछा कर नरेश, दीपक, गोविंद, देवेंद्र और साहिल को पकड़ लिया है। सभी शराब के नशे में थे। पुलिस ने कार सवार पांच युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इससे पहले दोपहर एक बजे युवक बाइक पर आकर वकीलों से बहस करने लगा। उसने कहा था धरना उठा लो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। जब समझाकर वापस भेज दिया था।सिरसा में किसान आंदोलन के झंडे लगाकर बारात रवाना की।

बहादुरगढ़ में मेट्राे की सेवाएं पहले की तरह सुचारु रही।

कैथल में इस्तीफा देने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया।

अम्बाला में शंभू बॉर्डर पर हरियाणा-पंजाब के किसान जुटे।

भिवानी में जजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ने आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES