नशे की पूर्ति के लिए बन बैठे चोर:डेढ़ साल में 16 मोटरसाइकल चुरा ली, दुकान खोलकर बाइक खरीदने और बेचने का करना चाहते थे कारोबारपानीपत पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों नशे की पूर्ति के लिए चोर बन गए थे। एक के बाद एक बाइक की चोरी के बाद दोनों मोटरसाइकिल खरीद-बेच का कारोबार करना चाहते थे। अपनी दुकान के सपने को साकार करने के लिए ये बाइक चुराने लगे और डेढ़ साल में दोनों ने 16 बाइक चुरा ली। अब दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े गए। शहर में बाइक चोरी का एक मामला सुलझाते हुए पुलिस ने सभी 16 बाइक बरामद कर ली है।
आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के भूरी के ओम और चेतन के रूप में हुई है। इस वक्त दोनों जाखौली में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक पानीपत के महादेव कॉलोनी निवासी विकास ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 15 दिसंबर 2020 को देवी मंदिर गया था। शाम चार बजे वह माता के दर्शन करने अंदर गया। बाहर आया तो बाइक गायब मिली। उसने थाना शहर में केस दर्ज कराया था। इस केस के बाद कई और मामलों की परतें खुल गई।
दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
3 फरवरी को CIA-1 ने देवीलाल पार्क में गश्त कर रही थी। इसी दौरान ओम उनके हत्थे चढ़ गया। उसके पास से एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि यह देवी मंदिर से चोरी की थी। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया। वह अपने साथी जाखौली के चेतन के साथ मिलकर बाइक चुराता था। इन दोनों को कोर्ट में पेश किया तो अब इन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करते थे। इन्होंने एक मास्टर चाबी बना रखी थी। दो मिनट में बाइक चोरी कर लेते थे। अगर इस चाबी से भी ताला नहीं खुलता था तो हैंडल को इस तरह घुमाते थे कि लॉक टूट जाता। बाइक को चोरी करने के बाद इन्हें रिफाइनरी पुल के पास एक खाली प्लॉट में खड़ी कर देते थे।
इसी तरह पिछले करीब डेढ़ साल में शहर और आसपास के गांवों से 16 मोटरसाइकल चोरी कर ली, जिनकी कीमत 8 लाख के करीब है। इनकी योजना दुकान खोलकर चोरी की बाइकों को बेचने की भी थी, इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल देवी मंदिर के अलावा सेक्टर-12, निबरी गांव, सनौली रोड मार्बल मार्केट से बाइक चोरी की वारदात का पता चला है।