कोरोना संक्रमण का फैलाव:मरीजों की संख्या 15 सितंबर तक 72,904 होने का था अनुमान, 12 दिन पहले ही करीब पहुंचे प्रदेश में अब तक 70978 संक्रमित, 794 की मौत
सितंबर मध्य तक 1823 ऑक्सीजन, आईसीयू बेड व वेंटिलेटर की जरूरतराज्य में लॉकडाउन खुलने के बाद मिली छूट से राज्य में कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग के अनुमान को गड़बड़ा दिया है। जो अनुमान विभाग लगा रहा है, उससे कहीं ज्यादा पॉजिटिव मरीज राज्य में सामने आ रहे हैं। विभाग ने 15 सितंबर तक 72,904 पॉजिटिव मरीजों का अनुमान लगाया है, लेकिन 12 दिन पहले ही यह आंकड़ा 71 हजार के करीब पहुंच चुका है। अब प्रदेश में 70978 मरीज हो गए हैं। विभाग ने 31 अगस्त तक 59,209 मरीजों का अनुमान लगाया था। जबकि इस तारीख तक 65 हजार से ज्यादा मरीज आ गए थे।
हालांकि, सक्रिय मरीज 31 अगस्त तक के अनुमान में तो कम सामने आए, लेकिन अब 15 सितंबर तक अनुमान से ज्यादा हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुमान 18,226 की अपेक्षा 12 दिन पहले ही 14,295 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि विभाग की तैयारियां से राज्य में कोई अव्यवस्था नहीं होगी। विभाग का मानना है कि सितंबर मध्य तक 1823 ऑक्सीजन व आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की जरूरत होगी। जबकि 9289 बेड व वेंटीलेटर की व्यवस्था अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में पहले से की हुई है। यानी 7466 बेड अनुमानित जरूरत से ज्यादा तैयार हैं।रेसलर दीपक व सुखदेव ढाबे के 71 कर्मियों समेत 1703 नए पॉजिटिव, रिकॉर्ड 25 मौतें
राज्य में गुरुवार को 1703 नए मरीज मिले हैं। इनमें सोनीपत के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 71 और धर्म-गर्म ढाबे के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके पहलवान दीपक पूनिया (86 किग्रा), नवीन (65 किग्रा) व कृष्ण (125) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट के बाद सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। ये सोनीपत के साई सेंटर में नेशनल कैंप में शामिल थे। भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि नेशनल कैंप जारी रहेगा। एक दिन में रिकॉर्ड 25 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा यमुनानगर में 6, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, हिसार में 3-3 लोगों की जान गई है। कैथल, करनाल, गुड़गांव में 2-2, रेवाड़ी, फरीदाबाद पंचकूला में 1-1 मरीज की मौत हो गई। मरने वालों में करनाल के एक एसआई भी शामिल हैं, जो नशा तस्कर के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। मरने वालों का आंकड़ा 794 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि अभी 244 मरीजों की हालत सीरियस बनी हुई है। इनमें 37 वेंटिलेटर तो 207 की सांसे ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे चल रही है। एक दिन में 1014 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 55,889 लोग ठीक हो चुके हैं। अब 14,295 सक्रिय मरीज हैं।
स्कूलों में स्टाफ अब रोटेशन पर बुलाया जाएगा
शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं को अपने स्तर पर आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को बुलाने की छूट दी है। सेकंडरी एजुकेशन के निदेशक ने पत्र जारी कर रहा है कि स्कूल मुखिया रोटेशन के आधार पर आवश्यकता के अनुसार स्टाफ को बुला सकते हैं।
शूटिंग के लिए ऑनलाइन मंजूरी जरूरी
राज्य सरकार ने प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए एसओपी जारी की है। शूटिंग की अनुमति के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा। आवेदनों में स्थान व दिनों की संख्या और समय की पूरी जानकारी देनी होगी। 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होने चाहिए। इसके अलावा, शूटिंग तभी शुरू होगी, जब इसमें शामिल सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी मास्क पहनेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।