शिमला आने वालों को 01 अप्रैल से देना पड़ सकता है ग्रीन टैक्स पिछले कुछ समय से प्रदूषण शिमला के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इससे निपटने के लिए शिमला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बाहर से आने वाली गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया है।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला गर्मी के मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए भारत में बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से देश के अन्य हिस्सों के साथ शिमला के लिए भी प्रदूषण परेशानी का कारण बना हुआ है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाली और अन्य राज्यों में पंजीकृत गाड़ियों पर पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी में है। इस संदर्भ में शिमला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए प्रपोजल भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी 1 अप्रैल, 2020 से शिमला के ट्रिप की प्लानिंग कर रहे लोगों को पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, शिमला नगर निगम ने 1 अप्रैल, 2020 से शहर में प्रवेश करने वाली गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया है। सभी पर्यटकों और दूसरे राज्य में पंजीकृत बाहरी गाड़ियों को शिमला में प्रवेश करने के लिए अतिरिक्त कर देना होगा। नगर निगम ने ग्रीन टैक्स की दरें भी तय की गई थीं। नगर निगम द्वारा तय किए दोपहिया वाहनों के लिए 50 रुपये, चार पहिया वाहन के लिए 200 और बस व ट्रक के लिए 300 रुपये फीस निर्धारित की गई थी।