मॉनसून की तूफानी एंट्री / 110 किमी. तक की रफ्तार से आया तूफान, कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े 10 घंटे तक कई मार्ग रहे बाधित, आवागमन नहीं हो सका, लंबे पावर कट
पिछले 24 घंटे में समूचे प्रदेश में 21.2 एमएम बरसात हुई , जो सामान्य से 506% अधिकमाॅनसून सूबे में सक्रिय हो गया है। शनिवार की देर रात तेज आंधी के साथ प्रदेश के हर जिले में बरसात हुई है। इस दौरान हजारों पेड़ टूट कर सड़कों पर बिछ गए तो कई बिजली के पाेल भी जमीन पर लेट गए। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. ओपी दुबे ने बताया कि हवाओं की रफ्तार से 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही होगी। इस दौरान हुई बारिश से इससे पारा सामान्य से चार डिग्री तक गिर गया।
दक्षिण के जिलों में कुछ कम ताे जीटी बेल्ट व पश्चिमी हरियाणा में जमकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 24 घंटे में समूचे प्रदेश में 21.2 एमएम बरसात हुई है, जो सामान्य से 506%अधिक है। एक जून से पांच जुलाई तक प्रदेश में 71.6 एमएम बरसात हो चुकी है। जबकि औसतन बरसात इस अवधि में 63.3 एमएम होती है। यानी सामान्य से 13% अधिक बरसात हो चुकी है।
सिर्फ पानीपत में उखड़े दो हजार पेड़
पानीपत| तेज बारिश और तूफान के दौरान सिर्फ पानीपत जिले में दो हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए। बिजली के 1000 से अधिक खंभे टूटे। जीटी रोड बेल्ट के जिलों में ऐसे ही हालात रहे। सात साल पहले 2014 में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की तूफान के साथ बारिश हुई थी।
अब सात तक बारिश
हरियाणा कृषि विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खींचड़ के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से नमी लेकर आई मॉनसूनी हवाओं के कारण 7 जुलाई तक अच्छी बारिश के आसार हैं।
ऐसे सक्रिय हुआ माॅनसून
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंद्र पाल के तुताबिक डब्ल्यूडी, बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा व गुजरात पर साइक्लोन बनने की वजह से माॅनसून की सक्रियता बढ़ी है।