15% सस्ती बिजली:1 नवंबर से रात को उद्योग चलाने पर 15% सस्ती मिलेगी बिजली, 31 मार्च तक लागू रहेगी योजना, जल्द होगा नोटिफिकेशन रात को उद्योग चलाने पर 15% बिजली सस्ती मिलेगी। 1 नवंबर से सरकार यह योजना लागू करने जा रही है। जो 31 मार्च 2021 तक रहेगी। साल 2019 में 1 अक्टूबर से ही यह योजना लागू की गई थी। इस बार पीक ऑफ सीजन 1 नवंबर से माना जा रहा है। इस दौरान बिजली की खपत कम होती है। सप्लाई में संतुलन बनाए रखने के लिए उद्यमियों को रात में इंडस्ट्री चलाने पर छूट दी जाती है। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने इसका अप्रूवल तो दे दिया, लेकिन बिजली निगम इसमें मामूली बदलाव चाहता है।
किस कैटेगरी के उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
एचटी इंडस्ट्री, जिसमें भट्ठा भी शामिल। इसमें 50 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले
एलटी इंडस्ट्री- इसमें 20 किलोवाट से ज्यादा और 50 किलाेवाट लोड वाले
एचटी नॉन-डोमेस्टिक, बल्क सप्लाई कंज्यूमर और पब्लिक वाटर वर्क्स व अन्य।