कोरोना दुनिया में:कनाडा ने कोरोना वैक्सीन के 2 करोड़ डोज के लिए डील की

कोरोना दुनिया में:कनाडा ने कोरोना वैक्सीन के 2 करोड़ डोज के लिए डील की; इजराइल में यहूदी त्योहार के दौरान जश्न मनाने पर रोक; दुनिया में 3.32 करोड़ केसदुनिया में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.45 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ
अमेरिका में 72.99 लाख लोग संक्रमित, 2.09 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैंकनाडा ने कोरोना वैक्सीन के 2 करोड़ डोज हासिल करने के लिए डील की है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही वैक्सीन खरीदने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता किया गया है। कनाडा सरकार अब तक छह वैक्सीन खरीदने के लिए सौदा कर चुकी है।

कनाडा में अब तक संक्रमण के 1 लाख 53 हजार 58 मामले मिले हैं। यहां 9 हजार 268 संक्रमितों की जान भी जा चुकी है। वहीं, इजराइल ने रविवार को यहूदियों के पवित्र त्योहार योम किप्पूर के मौके पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी। सरकार ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया।

इस बीच, इजराइल की राजधानी येरूशलम में लोगों ने एक बार फिर से कोरोना पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इजराइल में अब तक 2 लाख 31 हजार 26 संक्रमित मिले हैं। अब तक 1466 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते पांच दिन से यहां हर दिन संक्रमण के 5 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.33 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 44 लाख 05 हजार 383 से ज्यादा हो चुकी है। अब तक 10 लाख 588 मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    अमेरिका में जज के अपॉइंटमेंट पर विवाद:सुप्रीम कोर्ट में 9वें जज की नियुक्ति
    September 28, 2020
    सहवाग और सचिन भी कायल हो गए:पूरन की फील्डिंग को लेकर वीरू ने लिखा-
    September 28, 2020