कोरोना की चपेट में रफ्तार:रैपर रफ्तार की तीसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, लेकिन रफ्तार ने कहा- ये कोई टेक्निकल एरर है क्योंकि मैं फिट और फाइन हूं रैपर रफ्तार को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है। लेकिन रफ्तार ने इस बात को खारिज कर दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। रफ्तार ने कहा है कि उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं। टेस्ट रिपोर्ट में जरूर कोई टेक्निकल एरर है।रोडीज पर जाने वाले थे रफ्तार
वीडियो में रफ्तार कह रहे हैं कि उन्हें रोडीज पर जाना था। इसके पहले ऐहतियात के तौर पर उनका कोविड टेस्ट हुआ। पहले दो टेस्ट निगेटिव आए। जबकि तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद बीएमसी ने उन्हें होम आइसोलेट होने कहा। रफ्तार ने कहा- अब मैं अगले टेस्ट के रिजल्ट का वेट कर रहा हूं क्योंकि इसमें कोई टेक्निकल एरर है, क्योंकि मैं बिलकुल फिट एंड फाइन हूं।
मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई बीमारी है। कोई लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं। क्योंकि ये मेरी ड्यूटी है तो इसलिए मैं आइसोलेटेड हूं। जो भी होगा, सबको अपडेट कर दूंगा।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र में मंगलवार को 48 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए। इनमें से 20 हजार 131 टेस्ट पॉजिटिव आए। इसके साथ, राज्य में अब तक 49.7 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। यहां पॉजिटिविटी रेट 20% के करीब पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9 लाख 43 हजार 772 हो गए हैं। जबकि 27 हजार 407 लोगों की मौत हो चुकी है