कोरोना की चपेट में खिलाड़ी:बॉक्सर सरिता देवी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2006 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थीं

कोरोना की चपेट में खिलाड़ी:बॉक्सर सरिता देवी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2006 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थीं; उनके पति भी संक्रमित अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है, सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आईपूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एल. सरिता देवी और उनके पति चोंगथम थोईबा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। थोईबा सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। इसके बाद हमने टेस्ट कराया। दोनों को लोकल कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सरिता देवी 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं।

अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है। सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वे मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।

सरिता और उनके पति में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए
थोइबा ने कहा, ‘‘मैं और सरिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब हम कोविड-19 सेंटर जाएंगे। फिलहाल, हम दोनों में कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। मैंने सभी लोगों को बता दिया है, जो भी पिछले एक हफ्ते के दौरान हमारे संपर्क में आए थे। वे अभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं।’’

हॉकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
इस बीच, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने सोमवार को बताया कि हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत सभी 6 हॉकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बेंगलुरु में 19 अगस्त से नेशनल हॉकी कैंप शुरू हो रहा है। इन 6 खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    मरियप्पन को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार:रियो के पैरा ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन बोले-
    August 19, 2020
    देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल:रोहतक में 7 दिन के अंदर बिछेगी 4.8 किमी नई पटरी
    August 20, 2020