शुक्रवार दोपहर थाईलैंड और उसके पड़ोसी देश म्यांमार में 7.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिससे बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया, जिससे लोग और ज्यादा डर गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का सेंटर म्यांमार के मोन्यवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर था और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी.