आइए शपथ लें जिंदगी से दूर करेंगे तंबाकू :कभी हाथ न लगाय तंबाकू को सब के लिए खतरा :संपादक द वन्दे भारत
नहीं तो हमसब अपने जिंदगी के साथ अपने परिवार की जिंदगी को भी बहुत बड़े संकट में ड़ाल सकते है . जैसा की आप सभी लोग जानते है ‘तंबाकू का असर सिर्फ इसका सेवन करने वाले तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है। हम इससे दूर रहकर स्वस्थ भारत की नींव रख सकते हैं।’