विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां पहले खिताब के लिए मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई की टीम 2023 के बाद एक बार फिर से कब्जा करना चाहेगी। दिल्ली की टीम बेशक अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन उसने हर बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर इतिहास रचा है। खास बात यह है कि तीनों बार मेग लैनिंग ही टीम की कप्तान थीं।