राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से नींद खुली। जब लोग नींद में थे तो 4.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाकों को झकझोर दिया। इस भूकंप की तीव्रता भले ही कम रही हो लेकिन इसका एहसास बहुत डरावना था। भूकंप आने के बाद बहुत से लोग घरों से बाहर निकल गए और डरे हुए थे। कुछ की नींद ही भूकंप की वजह से खुली। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। काफी देर तक बाहर रहे और फिर घरों में गए। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भूकंप के दौरान लोगों ने डरावनी आवाजें सुनी हैं।