स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो को लेकर बढ़ते विवाद के बीच बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये सब संभालना मुश्किल हो गया था। साथ ही समय रैना ने इस मामले में एजेंसियों के साथ अपना पूरा सहयोग करने की बात भी कही है। समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।