बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ दोनों को ही रिलीज हुए टाइम हो चुका है। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को टिकट खिड़की पर 14वां दिन है और ‘देवा’ को 7वां, लेकिन दोनों ही फिल्मों को कमाई के लिए रेंगना पड़ रहा है। Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपनी रिलीज के 14वें दिन 0.91 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 105.36 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अगर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 1.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ इसका टोटल कारोबार 28.17 करोड़ रुपये हो गया है।