नोएडा और दिल्ली के दो स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके लिए बम और डाॅग स्क्वाॅड मौेक पर पहुंचे हैं। प्रशासन ने दोनों स्कूलों के परिसर को खाली करा लिया गया है। फिलहाल पुलिस स्कूलों की तलाशी ले रही है। धमकी भरे मेल के बाद स्कूलों ने पैरेंटस को मैसेज भेजकर जानकारी साझा की है। इससे पहले बुधवार को नोएडा की चार स्कूलों को मेल के जरिए धमकी दी गई थी। एक स्कूल ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे परिसर को बंद किया जा रहा है। स्कूलों में अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चों को घर पर ही रखें। जो बच्चे बसों में सवार हो चुके थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया है।