भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. उन्होंने ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ग्रैमी में अपनी जीत के साथ चंद्रिका ने इंडिया को प्राउड फील कराया है. चंद्रिका ने इस सम्मान को दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ हासिल किया है. तीनों ने इस एलबम के लिए कोलैबोरेट किया था.