भारतीय टीम ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में अपना सबसे बड़ा रन चेज किया। भारतीय टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाने में 5 खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही। जानें भारतीय टीम की जीत के 5 हीरो कौन बने। एक नाम आपको चौंकाने वाला लग सकता है।
HIGHLIGHTS
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 2 विकेट से मात दी
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
- भारत को जीत दिलाने में इन 5 खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मात दी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इसी के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
Advertisement
विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। यह जीत रिकॉर्ड भरी रही क्योंकि उसने अपने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। भारत को यह जीत दिलाने में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। चलिए आपको बताते हैं।
- सूर्यकुमार यादव – भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान रहे। सूर्या ने केवल 42 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन बनाए और भारत को जीत के करीब पहुंचाया। सूर्या का स्ट्राइक रेट 190.47 का रहा। उन्होंने इशान किशन (58) के साथ शतकीय साझेदारी भी की। सूर्या ने मैच को आसान बना दिया कि भारत जीत के बारे में सोच पाया। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- रिंकू सिंह – भारतीय टीम के नए फिनिशर ने अपना काम बखूबी करके दिखाया। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई थी, लेकिन यह नो बॉल निकली और छक्का गिना नहीं गया। रिंकू सिंह ने अपने शांत रवैये से दिखाया कि वो मैच फिनिशर की भूमिका को अच्छी तरह समझते हैं और उसमें रम जाएंगे।
- ईशान किशन – भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गजब की पारी खेली। किशन ने 39 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके भारत की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि जीत की उम्मीदें बरकरार रखी। किशन की पारी का अंत तनवीर सांघा ने किया।
- यशस्वी जायसवाल – भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर दुर्भाग्यशाली रहे और लापरवाही में अपना विकेट गंवा बैठे। अन्यथा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। यशस्वी जायसवाल ने केवल 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट करीब 262 का रहा। जायसवाल की पारी से आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो गया और वो खुलकर अपना खेल सके।
- मुकेश कुमार – ये नाम इस लिस्ट में आपको चौंका सकता है। बेशक, लेकिन इनका यहां उल्लेख करना बेहद जरूरी है। ने अपने स्पेल से काफी प्रभावित किया। हाई स्कोरिंग मैच में किसी गेंदबाज के ये आंकड़े होश उड़ाने वाले ही माने जाते हैं। कुमार ने पारी का आखिरी ओवर डाला और केवल 5 रन खर्च किए। यह दर्शाता है कि उन्होंने कितनी उपयोगी गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।