राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी जिसने शरद पवार को कृषि क्षेत्र में उनके काम के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया था। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं।
एजेंसी, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी जिसने शरद पवार को कृषि क्षेत्र में उनके काम के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया था।
सुले का यह बयान तब सामने आया जब प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए राकांपा संस्थापक के योगदान पर सवाल खड़े किए। गए गुरुवार को अहमदनगर जिले के शिरडी में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने पवार का नाम लिए बगैर कहा कि महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने केवल किसानों के नाम पर राजनीति की।