हिमाचल प्रदेश के कोल डैम में देर रात एक नाव कोल डैम में फंस गई थी। नाव में पांच फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी और पांच स्थानीय लोग सवार थे।
NDRF की टीम ने तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मंडी के डीएम के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह 3 बजे खत्म हुआ।
उधर उत्तराखंड के देहरादून में प्रसिद्व टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा तेज बारिश में ढह गया। सोमवार को कई श्रद्वालु दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर जाने का रास्ता कुछ देर के लिए बंद हो गया था।
वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के सात राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 22-24 अगस्त तक तेज बारिश होगी। 21 अगस्त के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…
यहां भारी बारिश होगी: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम।
यहां मध्यम बारिश होगी: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा।
मानसून से जुड़ी तस्वीरें…
NDRF की टीम ने हिमाचल में फंसे 10 लोगों का रेस्क्यू किया। यह तस्वीर आज सुबह तीन बजे की है।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मैठाणा और पुरसाडी के बीच धंसी सड़क का मरम्मत का काम जारी। यह विजुअल रविवार का है।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल…
MP के भोपाल-उज्जैन में तेज बारिश; जबलपुर-ग्वालियर में भी बदला रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने सोमवार को विदिशा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर और छतरपुर में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश: रायपुर सहित कई जिलों में पड़ेंगी बौछारें
रायपुर में रविवार को दिन में बूंदाबांदी हुई, सुबह से बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में इस सीजन में 703.3 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। प्रदेश के 3 जिले बीजापुर में 31, सुकमा में 23 और रायपुर में 20 फीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हरियाणा के 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 6 जिलों के लिए चेतावनी
हरियाणा में कल भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
हरियाणा में अधिकांश जिलों में 22 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर हरियाणा के सभी 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर वॉर्निंग दी गई है। इनमें यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र शामिल हैं। वैसे अगस्त में इस बार काफी कम बारिश हुई है।