हिमाचल प्रदेश में फंसे हैं रुबीना दिलैक के परिवारवाले:एक्ट्रेस बोलीं- कम्यूनिकेशन टूटा तो मैं डर गई थी, वहां पीने के पानी की किल्लत है

फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है। ऐसे में वहां आई बाढ़ के बाद से एक्ट्रेस बेहद डरी हुई हैं। इस बीच रुबीना ने हालिया इंटरव्यू में अपने परिवारवालों के बारे में बात की, साथ ही उन्होंने हिमाचल में बारिश और बाढ़ के हालात बताए। एक्ट्रेस ने कहा कि वह शिमला के वीजुअल्स देखकर बुरी तरह से डर गई थीं। रुबीना ने बताया कि वहां पर पीने के पानी की कमी हो गई है, हालांकि उन्होंने बताया कि उनके घरवाले थोड़ी बेहतर जगह पर हैं।

मम्मी-पापा ने हिम्मत रखी हुई है, पर मुझे यहां टेंशन हो रही है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रुबीना ने पिरवार को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। रुबीना दिलैक ने कहा- टीवी पर जो विजुअल्स दिखा रहे थे। वो काफी डरावने थे। ‘कुछ दिनों पहले नेटवर्क के चलते मैं अपनी फैमिली से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थीं, जिस कारण मैं बहुत घबरा गई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद मैं मम्मी-पापा से बात कर सकी और वो ठीक हैं। उन्होंने हिम्मत रखी हुई है, पर मुझे यहां टेंशन हो रही है।

रिश्तेदारों को ली रुबिना के फार्महाउस में शरण
एक्ट्रस ने बताया कि बाढ़ और मौसम की मार के चलते कई लोग कई रिश्तेदारों ने एक्ट्रेस के फार्महाउस पर शरण ली है। उनका यह फार्महाउस शहर से 108 किलोमीटर की दूरी पर है।
रुबीना ने आगे कहा- ‘शिमला में मेरा घर नदी से दूर है, लेकिन लगातार बारिश का असर घर पर पड़ता है। आसपास के कई लड़की के मकान बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। मेरा घर थोड़ा सेफ है, लेकिन लैंडस्लाइड कभी भी हो जाते हैं। शुक्र है कि अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। उम्मीद करती हूं कि चीजें जल्द बेहतर हो जाएंगीं।

शिमला में पीने के पानी की किल्लत हो गई है
रुबीना ने आगे कहा- ‘शिमला में पीने के पानी की किल्लत हो गई है, क्योंकि पानी का मेन सोर्स गंदा हो गया है। सरकार अब लोगों को टैंकर के जरिए पीने का पानी सप्लाई कर रही है। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान पहाड़ी इलाकों में हो रहे कंस्ट्रक्शन पर चिंता जाहिर की। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो गया है। भारी बारिश के कारण मिट्टी बहुत ढीली हो गई है। लोग अपने घरों और जिंदगी को लेकर डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    स्नान-दान का पर्व:16 जुलाई को मनेगी कर्क संक्रांति, इस दिन स्नान-दान के लिए दोपहर साढ़े 12 से शाम 7 बजे तक रहेगा पुण्य काल
    July 14, 2023
    इतनी बार रिजेक्ट हुए कि डिप्रेशन में चले गए:दोस्तों से कपड़े मांगकर ऑडिशन दिए, कश्मीर फाइल्स के दर्शन
    July 14, 2023