सोनीपत में हादसे में 3 कांवडियों की मौत:पानीपत-गोहाना रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर; 7 घायलों में 3 की हालत गंभीर
July 14, 2023
ऋषि सुतजी ने बताया था अशांति दूर करने का तरीका:ग्रंथों का पाठ और मंत्र जप के साथ ही शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाने से मन होता है शांत
July 14, 2023

गुरुग्राम में 2 दोस्तों की डूबने से मौत:मौज-मस्ती करने धनकोट नहर गए थे; डुबकी लगाने के बाद नहीं आए बाहर

हरियाणा के गुरुग्राम की धनकोट नहर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम लगभग 6 बजे की है। दोनों युवक नहर के पास मौज मस्ती करने गए थे। फिर दोनों नहाने के लिए नहर में डुबकी लगाने लगे। नहर में पानी काफी गहरा होने के कारण वे डूब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात को दोनों के शवों को बाहर निकाला।

डुबकी लगाने के बाद नहीं आए बाहर

बताया गया है कि मूल रूप से यूपी के पीलीभीत रहने वाला 24 वर्षीय सूरज वर्मा और सीतापुर यूपी का रहने वाला 28 वर्षीय निर्भय ठाकुर हाल-फिलहाल गुरुग्राम के बसई में रहते थे। सूरज पेंटर का काम करता था और निर्भय निजी कंपनी में कार्यरत था।

दोनों दोस्त शाम पांच बजे धनकोट नहर के पास घूमने आए थे। इसके बाद वह दोनों नहाने के लिए पानी में कूद गए। पानी गहरा होने के चलते वह दोनों नहर में डूब गए। आस पास के लोगो ने उन्हें डूबता हुआ देख पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।

दोनों युवकों को नहर से निकालने के प्रयास में लगी टीम।

आधे घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

फायर ब्रिगेड को 6:46 बजे दोनों युवकों के डूबने की सूचना मिली। टी मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को पानी से निकाला जा सका। उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। परिजनों के आने के बाद आज उनके शवों का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES