मानेसर प्लॉट अपार्टमेंट एसोसिएशन [MPAWO] की 2023 से 2026 की कार्यकारिणी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सेक्टर 1 की सभी सोसाइटी के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया वह 44 कार्यकारिणी के आए हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया
नयी कार्यकारिणी
सुनील पंवार, अध्यक्ष
श्री राजीव गर्ग व श्री पंकज गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री भूपेंद्र चौधरी ,श्री राजेश शर्मा, व श्री अमरेंद्र कुमार शर्मा उपाध्यक्ष
श्री मनीष गुप्ता को महासचिव
श्री ईश्वर पाठक ,श्री प्रेम सोनी ,श्री देवेंद्र नेगी व श्री कुलबीर सिंह कंबोज को सचिव
श्री अरुण ठेनुवा वह श्री राम अवतार शर्मा को सह सचिव
श्री विनोद चौहान को लीगल एडवाइजर
श्री प्रदीप शर्मा, श्री हर्ष देशवाल को एडवाइजर
श्री राजमल रागी,ऑडिटर
श्री जितेंद्र हुड्डा को कोषाध्यक्ष
श्री विनायक चतुर्वेदी ,श्री मनीष भाटिया, श्री गिरीश शर्मा ,श्री राजेंद्र यादव ,श्री यशपाल सिंह तोमर को एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया
इसके अलावा मानेसर नगर निगम, एचएसआईआईडीसी , रजिस्ट्रार ऑफिस ,वह बिजली विभाग से संबंधित सोसायटी व सेक्टर की समस्याओं हेतु अलग-अलग कमेटियों की भी स्थापना की गई
2016 से गठित एसोसिएशन में लगभग 2000 के करीब सदस्य हैं और सेक्टर की 53 सोसाइटी से इसका प्रतिनिधित्व है जो लगातार सोसाइटी के वातावरण व सेक्टर 1 के रखरखाव में अपनी भागीदारी जारी रखे हुए हैं
सर्वसम्मति से एवं सहभागिता से कार्य कराने में एसोसिएशन निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे
सभी सरकारी एजेंसी विभिन्न निवासियों एवं सोसाइटी कार्यकारिणी के साथ मिलकर आगे के प्रोग्राम निश्चित किए जाएंगे इसके अलावा सोसाइटी में आ रही समस्याएं sector-1 की सामूहिक समस्याओं व बिजली विभाग के द्वारा रेफरेंस मीटर का बार-बार खराब होना सोसाइटी की मुख्य समस्याओं में से एक हैं जिन पर त्वरित तौर पर कार्रवाई की जाएगी
वह यह भी निर्णय लिया गया 2016 की तर्ज पर इस वर्ष सेक्टर 1 में भव्य दिवाली मिलन समारोह का आयोजन एसोसिएशन करने जा रही है जिसकी जिम्मेदारी श्री जसमिंदर साहनी जी को दी गई है