तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 70.24 करोड़ की कमाई कर ली है। 12 मार्च यानी रविवार को फिल्म ने 17.08 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
फिल्म को लेकर ऑडियंस में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। तू झूठी मैं मक्कार, 2023 में रिलीज सभी फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिग हासिल करने वाली भी फिल्म है। ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
सुपरहिट बनने की राह पर है फिल्म
तू झूठी मैं मक्कार रणबीर कपूर की पिछले दो सालों में रिलीज दूसरी सुपरहिट फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले 2022 में ब्रह्मास्त्र ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। 2022 में ही रिलीज शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। अब तू झूठी मैं मक्कार के पहले वीकेंड के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है फिल्म जल्द ही सुपरहिट का तमगा हासिल कर लेगी।
रणबीर ने अपने करियर में संजू और ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, हालांकि तू झूठी मैं मक्कार के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 150 करोड़ के आस-पास रह सकता है।
ये रणबीर कपूर की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट है।
पठान के बाद दूसरी हाइएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म
तू झूठी मैं मक्कार को रिलीज के बाद से ही क्रिटिक्स और ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा। फिल्म ने पहले ही दिन 15.73 करोड़ की अच्छी ओपनिंग की। खास बात ये है कि TJMM 2023 में पठान (55 करोड़) के बाद हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म है।