Winter Destinations: जनवरी महीने में घूमने के लिए इन 5 परफेक्ट डेस्टिनेशन को कर सकते हैं एक्सप्लोर
January 4, 2023
Human Sacrifice Case: केरल हाईकोर्ट ने मानव बलि मामले में आरोपी महिला की जमानत याचिका की खारिज
January 4, 2023

Covid Update: देश में कोरोना से राहत, 24 घंटे में मिले 175 नए केस; जानिए पॉजिटिविटी रेट

Covid Update देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गयी है। सक्रिय मामलों में 2570 की गिरावट देखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली, एजेंसी। Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामले जितनी तेजी के साथ बढ़ रहे थे, उतनी ही तेजी के साथ कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 2,570 हो गई है। भारत में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,707 है, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।

कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,570 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12% आंका गया है। वहीं, 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45, 854 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी गयी

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

बता दें कि भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES