प्रणय-राधिका का NDTV प्रमोटर ग्रुप के बोर्ड से इस्तीफा:कल ही अडाणी को मिली थी मीडिया फर्म की 29.18% स्टेक

प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में, NDTV ने बताया कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से RRPRH के बोर्ड में डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।

RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को एक दिन पहले अपने 99.5% शेयर ट्रांसफर करने के बाद प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय ने इस्तीफा दिया है। VCPL को बीते दिनों अडाणी ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था जिस कारण उसे NDTV में लगभग 29.18% हिस्सेदारी मिल गई है।

ऐडिशनल 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर
इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने बाजार से ऐडिशनल 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर भी निकाला है। 1.67 करोड़ शेयर का ये ओपन ऑफर 22 नवंबर को खुला है और 5 दिसंबर को बंद होगा। ऑफर के लिए 294 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

अभी तक ओपन ऑफर में 53.28 लाख से ज्यादा शेयर टेंडर किए जा चुके हैं। अगर ये ओपन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो अडाणी ग्रुप की NDTV में टोटल हिस्सेदारी 55.18% हो जाएगी। इसका सीधा मतलब होगा कि NDTV के बोर्ड पर अडाणी ग्रुप का कंट्रोल हो जाएगा।

5 पॉइंट्स में समझे पूरा मामला

  • RRPR होल्डिंग NDTV की प्रमोटर कंपनी है। विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडियरी है। AMNL अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी है। AEL अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इस हिसाब से VCPL का कंट्रोल अडाणी एंटरप्राइजेज के पास है।
  • NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR का मतलब राधिका रॉय, प्रणय रॉय है) ने साल 2009-10 में दूसरे कर्ज चुकाने के लिए VCPL से 403.85 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट लोन लिया था। इस लोन के बदले में VCPL को RRPR के वॉरंट मिल गए। नियमों के अनुसार वॉरेंट को शेयर्स में बदला जा सकता है।
  • इसी अधिकार के तहत VCPL ने 1,990,000 वॉरेंट को 1,990,000 शेयर्स में बदलने के लिए 23 अगस्त को नोटिस जारी किया। वॉरंट एक्सरसाइज के टर्म्स के अनुसार RRPR को नोटिस के 2 दिनों के अंदर यानी 25 अगस्त तक VCPL को शेयर अलॉट करने थे। हालांकि NDTV ने 2020 के सेबी के आदेश का हवाला देकर इसमें असमर्थता जताई।
  • चूंकि NDTV की प्रमोटर RRPR है और उसके पास NDTV की 29.18% हिस्सेदारी (18,813,928 शेयर) है, इसलिए अडाणी ग्रुप को इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी मिल गई है। SEBI के नियमों के अनुसार जब भी किसी कंपनी के पास दूसरी कंपनी के 25% से ज्यादा शेयर आते हैं तो उसे ओपन ऑफर लाना पड़ता है।
  • NDTV के एडिशनल 16,762,530 शेयर्स के लिए AMNL और अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ VCPL ओपन ऑफर लाई है। शेयरों का ओपन ऑफर प्राइस 294 रुपए हैं। अभी NDTV के शेयर की कीमत 404.85 रु. है। 23 अगस्त को जब अडाणी ग्रुप ने इस टेकओवर की जानकारी दी थी तब शेयर की कीमत 376 रु. के करीब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    64 साल की उम्र में विक्रम किर्लोस्कर का निधन:दिल का दौरा पड़ने से गई जान, विक्रम ही टोयोटा के कारोबार को भारत लाए थे
    November 30, 2022
    अमेरिकी सीनेट में पास हुआ सेम सेक्स मैरिज बिल:जनवरी के पहले प्रेसिडेंट बाइडेन इसे कानून बनाएंगे
    November 30, 2022