बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी बीती रात दिशा कार्तिक आर्यन के बर्थडे पार्टी में पहुंची, जहां उन्हें एक बार फिर उन्हें उनके दोस्त के साथ देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस पार्टी में दिशा व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में पहुंची थीं। वहीं, उनके दोस्त भी व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। इस दौरान दिशा के दोस्त उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव भी दिखाई दिए। वीडियो के सामने आते ही फैंस ने अपना जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, ‘वो सब तो ठीक है लेकिन ये आजकल टाइगर के साथ क्यों नहीं दिखती।’ तो वहीं, दूसरे ने कहा, ‘ये बॉडी गार्ड है क्या’।
एक्टर और मॉडल हैं दिशा पाटनी का दोस्त
टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप की खबरों के बाद से ही दिशा को उन्हें इस दोस्त साथ स्पॉट किया जा रहा है। जिनका नाम अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक है। कई बार दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर अलेक्जेंडर के साथ फोटोज भी शेयर की हैं। अलेक्जेंडर एक जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ पेशेवर एक्टर भी हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘गिरगिट’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।