चीन सरकार के विरोध में बप्पी का गाना:लॉकडाउन-भूख से परेशान लोगों ने गाया- जि मी- जि मी, यानी चावल दो

चीन में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोग खाने को मोहताज हो गए हैं। अब इसे लेकर लोग अलग ही अंदाज में सरकार का विरोध कर रहे हैं। यहां पर मशहूर भारतीय सिंगर बप्पी लाहिड़ी का 1982 का ‘जिमी-जिमी आजा आजा’ सॉन्ग काफी चल रहा है।

हालांकि इसमें खास बात ये है कि इस सॉन्ग को हिंदी में नहीं बल्कि मंडारिन भाषा में ट्रांसलेट किया गया है, जो चीन में ‘जि मी, जि मी’ (Jie mi, Jie mi) लिरिक्स से वायरल हो रहा है। इसका मतलब है- मुझे चावल दो, मुझे चावल दो।

वीडियो में दिखाए खाली बर्तन
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग खाली बर्तन दिखाकर इस सॉन्ग पर वीडियो और रील बना रहे हैं। वह खाली बर्तनों से यह दिखाना चाहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के पास खाने को नहीं बचा है। लोग इसके जरिए सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं।

राष्ट्रपति ने दिए हैं सख्त लॉकडाउन के आदेश
पिछले महीने राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद वहां लॉकडाउन लगा दिया । जिनपिंग ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। वायरस को रोकना है, तो पालन करना होगा। अगर कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ का GST कलेक्शन:ये पिछले साल के मुकाबले 17% ज्यादा, टैक्स वसूली में महाराष्ट्र टॉप पर
    November 1, 2022
    2035 से अंतरिक्ष में बनेगी सोलर एनर्जी:सैटेलाइट सूर्य की रोशनी इकट्ठा कर धरती पर भेजेंगे, इससे बिजली बनेगी
    November 1, 2022