4th इंडियन नेशनल ओपन पैराथेलेटिक चैंपियनशिप बंगलौर (17 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022) में देवर्षि सचान ने अपना एशियाई रिकॉर्ड कायम रखते हुए पहले दिन जीता पदक , पारा एथलीट एवम समाजसेवी देवर्षि सचान को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री श्री कमल यादव जी ने किया था सम्मानित । इस अवसर पर मेयर मधु आजाद और उपायुक्त श्री निशांत यादव जी ने देवर्षि सचान को उनके द्वारा की गई उपब्धियों के लिएं शुभक्मनाएं दी । मंत्री श्री कमल यादव जी देवर्षि सचान को अब तक अर्जित किए मेडल 16 स्वर्ण 3 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ एशिया में प्रथम स्थान बनाने की उपलब्धि को सराहा था और उनके लिए भविष्य में ऐसे ही हरियाणा भारत वर्ष का नाम उज्जवल करने को प्रोत्साहित किया था ।आज एशिया में देवर्षि सचान भारत का पहला स्थान बनाने में समर्थ हो चुके है !