कोरोना के खिलाफ जंग में हॉकी इंडिया ने दिया 1 करोड़ का योगदान
April 10, 2020
नमस्कार सुप्रभात :रमेश पोखरियाल ‘निशंक
April 10, 2020

गेहूँ खरीद के लिए बनाए जाएँगे विभिन्न स्थानो पर केन्द्र । सत्य प्रकाश जरावता

पटौदी में कोरोना संक्रमण से बढते हुए तनाव के बीच पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने आज अपने निवास गांव लोकरा से एक राहत भरी जानकारी देते हुए बताया कि पटौदी विधानसभा में पटौदी हेलीमंङी तथा फरूखनगर के अतिरिक्त आठ अन्य जगहों भौङाकला जौडीकला छिललरकी लोकरा पहाड़ी खेडा खुरमपुर डाबोदा तथा बिरहेडा मोड पर गेहूँ खरीद के लिए केन्द्र बनाने का आग्रह आज जिला उपायुक्त गुरूग्राम श्री अमित खत्री से किया ।जरावता ने पटौदी के व्यापारी मोहल्ला में सभी की स्वास्थय जाँच कराने का आग्रह किया ।तथा उपायुक्त गुरूग्राम के माध्यम से क्षेत्र की तरफ से हरियाणा कोरोना कोष एवं प्रधानमंत्री कोष में विभिन्न व्यक्तियों संस्थाओं एवं उघोगपतियो से 28लाख की राशि भेंट की।
जरावता ने कहा कि एक एक दाना खरीदा जाएगा । हमारी सरकार किसानों के साथ हैं किसान लोग बिल्कुल भी ना घबराए ,उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES