हरियाणाः कोरोना मामलों वाले गांव कंटेनमेंट व आसपास के क्षेत्र बफर जोन घोषित, पूरी तरह सील रहेंगे
April 10, 2020
क्या है WHO? क्यों भड़के ट्रंप, जानें चीन-अमेरिका से फ‍ंड‍िंग रिलेशन
April 10, 2020

चीन में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, सामने आए 63 नए मामले, 2 की मौत

कोरोना वायरस के मामले चीन में फिर बढ़ रहे हैं. बीते दिन 63 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. चीन ने करीब दो महीने के बाद बुधवार को ही वुहान से लॉकडाउन हटाया था.

  • बुधवार को वुहान से लॉकडाउन हटाया गया था
  • चीन में फिर सामने आए कोरोना के मामले
  • बुधवार को 2 की मौत, 63 नए चपेट में

चीन में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. लंबे समय तक तबाही मचाने के बाद चीन में कोरोना के नए केस बिल्कुल बंद हो गए थे, लेकिन अब दोबारा सामने आने लगे हैं. बुधवार को यहां करीब 63 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां दूसरे फेज़ में कुल केस 1000 के पार चले गए हैं.

चीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को जो 63 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं उनमें से 61 बाहर से आए हुए हैं. ऐसे में खतरा है कि कोरोना वायरस की लहर दोबारा चल सकती है. ये केस उस दिन सामने आए हैं, जब वुहान से काफी वक्त के बाद कर्फ्यू हटाया गया है और हजारों की संख्या में लोग अचानक बाहर निकले हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

नए आए 63 केस के अलावा चीन में दो मौत भी हुई हैं, जिसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3335 हो गया है. जबकि कुल केस की संख्या 81 हजार के पार चली गई है. दूसरे फेज़ में चीन में कोरोना वायरस के केस की संख्या 1104 हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि तीन महीने की मशक्कत के बाद चीन कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुआ था, वुहान से भी करीब 73 दिनों का लॉकडाउन हटाया गया है. लेकिन अब अचानक पिछले एक हफ्ते में दोबारा कुछ नए मामले सामने आने लगे हैं. चीनी स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद लोग बड़ी संख्या में इधर-उधर आ जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES