बदलाव:’कभी ईद कभी दिवाली’ का टाइटल हुआ ‘भाईजान’, धमकी के बाद शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर निकले सलमान खान

सलमान खान स्टारर कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। शूटिंग शुरू होने के बाद से ही फिल्म में कई बदलाव हो रहे हैं। इसके पहले फिल्म की कास्टिंग में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को बाहर करने की खबरें आईं थीं। अब कभी ईद कभी दिवाली का टाइटल बदलकर भाईजान कर दिया गया है।

शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना सलमान
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी ईद कभी दिवाली का नाम पहले की तरह भाईजान कर दिया गया हैं। दरअसल, अब इस फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके पहले सलमान के दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान पिछले दिनों ही मुंबई से हैदराबाद रवाना हुए हैं। यहां उनका 25 दिन का शेड्यूल है।

क्रिएटिव मतभेद के चलते अलग हुए आयुष
इस फिल्म में सलमान के जीजा आयुष और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब उनके जीजा यानी आयुष शर्मा इस फिल्म से अब बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही फिल्म से जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट भी देखा जा रहा है।

आयुष शर्मा और सलमान खान एक साथ पहली बार फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। कभी ईद कभी दिवाली से वह दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के बहनोई आयुष फिल्म की टीम से कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए हैं। आयुष ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने दिन की शूटिंग भी पूरी की थी।

सिद्धार्थ और जस्सी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा
वहीं अब खबर है कि कभी ईद कभी दिवाली के मेकर्स अब जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहीर के रोल के लिए अब मेकर्स जस्सी गिल को एप्रोच किया है। वहीं आयुष के रोल के लिए सिद्धार्थ निगम को एप्रोच किया है।

30 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म का सेट मुंबई के विले पार्ले में बनाया गया है और इसका मुहुर्त शॉट यहीं लिया गया था। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी।

सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान हाल ही में अबू धाबी के यास आइलैंड में हुए IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करने पहुंचे थे। सल्लू टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इसके साथ ही वे आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ में गेस्ट अपीयरेंस में भी दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    गर्लफ्रेंड से लड़कर 40 करोड़ कर दिए खाक:एक म्यूजियम में घुसा और तोड़ डालीं 2500 साल पुरानी कलाकृतियां
    June 7, 2022
    सलमान को जान से मारने की धमकी:खत में लिखा- मूसेवाला जैसा हाल करेंगे; पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ की, सलमान का बयान लिया
    June 7, 2022